खंडार थाना पुलिस ने 6 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सत्यवीर पुत्र प्रहलाद निवासी तलावड़ा खंडार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खंडार थाने पर गत दिनांक 26/06/2021 को थानाधिकारी भगवानलाल मय जाप्ता के अवैध बजरी रोकथाम की कार्रवाई हेतु नायपुर तलावड़ा की तरफ से अवैध बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर – ट्रॉली आ रहे है की सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा बजरी से भरे हुए दोनों ट्रैक्टर – ट्रॉलियों का पीछा करते हुए मीना कॉलोनी कस्बा खंडार पहुंचे। जंहा पर बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर – ट्रॉली का चालक बजरी से भरे ट्रैक्टर – ट्रॉली को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दोनों ट्रैक्टर – ट्रॉली के आगे आगे एस्कोर्ट करते हुए चल रही सफेद रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया एवं स्कोर्पियो गाड़ी भी गायब हो गयी।
हमराही जाप्ता में से मोहनलाल हेड कांस्टेबल, महावीर कांस्टेबल एवं संजय कांस्टेबल को बजरी से भरे ट्रैक्टर – कांस्टेबल की निगरानी करने हेतु मौके पर छोड़कर थानाधिकारी एवं हमराही जाप्ता द्वारा दूसरे बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर – ट्रॉली का पीछा करते हुआ ग्राम नायपुर पहुंचा। जंहा पर पूर्व से ही एस्कोर्ट कर रही सफेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी पुलिस की सरकारी गाड़ी के पीछे आ गयी एवं थानाधिकारी बजरी से भरे ट्रैक्टर – ट्रॉली का पीछा करते हुए ग्राम सांवटा नदी के पास पहुंचे। जंहा पर किसी दूसरे कच्चे रास्ते से एस्कोर्ट कर रही स्कोर्पियो गाड़ी पुलिस की सरकारी गाड़ी के आगे निकल गयी। थानाधिकारी भगवानलाल मय जाप्ता द्वारा बजरी से भरे ट्रैक्टर – ट्रॉली को पकड़ने के लिये ग्राम तालडा रोड तक पीछा किया लेकिन कच्चा रास्ता होने के कारण अत्यधिक धूल मिट्टी व अंधेरा होने के कारण एवं नदी – नालों में उबड़ – खाबड़ रास्ता होने के कारण पुलिस की सरकारी गाड़ी एवं बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर – ट्रॉली के मध्य काफी ज्यादा दूरी होने के कारण स्कोर्पियो गाड़ी व बजरी से भरे ट्रैक्टर – ट्रॉली दिखाई नहीं दिए।
थानाधिकारी द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन बजरी से भरे ट्रैक्टर – ट्रॉली व स्कोर्पियो गाड़ी की अदम पतारसी रही। इसके बाद थानाधिकारी मय जाप्ता के रवाना होकर पूर्व में डिटेन गये बजरी से भरे ट्रैक्टर – ट्रॉली के पास मीना मौहल्ला कस्बा खंडार आए, जंहा पर पूर्व से डिटेन शुदा बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर – ट्रॉली के टूल में रवन्ना रोयल्टी वगैराह चैक किया गया लेकिन कोई रवन्ना/रोयल्टी नहीं मिली। ऐसी सूरत में ट्रैक्टर – ट्रॉली में भरी बजरी बनास नदी से चोरी कर लाना प्रतीत होता है। अवैध बजरी से भरी हुई बिना नम्बरी ट्रॉली को जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया। थाने पर एस्कोर्ट करने वाली स्कोर्पियो गाड़ी नंबर आरजे 17 यूए 1961 के चालक मुकेश कंसाना व टीवीएस मोटरसाइकिल चालक शम्भू गुर्जर निवासी मेई खुर्द व अज्ञात ट्रैक्टर चालकों के विरूद्ध मुकदमा आईपीसी व एमएमडीआर एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।
एसपी सवाई माधोपुर सुनिल कुमार विश्नोई एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया के निर्देशन में थानाधिकारी खण्डार भगवानलाल द्वारा थाना खण्डार पर टीम फैयाज खान सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गई। टीम द्वारा आरोपियों के घर व अन्य जगहों पर दबिश दी गई। आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सत्यवीर पुत्र प्रहलाद निवासी तलावड़ा खण्डार को नायपुर रोड़ खंडार से डिटेन कर तफ्तीश की गई। अनुसंधान से धारा 379/120 बी आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में भगवानलाल थानाधिकारी, फैयाज खान सहायक उप निरीक्षक, जगदीश कांस्टेबल एवं हुकमाराम कांस्टेबल शामिल रहे।