आज जिले भर में मीजल्स रूबेला अभियान शुरू हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने राजकीय माध्यमिक स्कूल आलनपुर में अभियान की शुरूआत की। वैक्सीनेशन टीम ने बच्चों को टीका लगाया व सीएमएचओ ने बच्चों को उनका वैक्सीनेशन कार्ड देकर अभियान की विधिवत शुरूआत की। वैक्सीनेटर प्रदीप गुप्ता ने बच्चों को टीका लगाया।
इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ राजेश जैन, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, संस्था प्रधान पी.पी. गुप्ता व समस्त स्टाफ मौजूद रहे। टीकाकरण के लिए विभाग की दो टीमों ने स्कूल में पहुंच कर टीकाकरण किया। स्कूल के 374 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगाया गया। वहीं सभी ब्लाॅक्स में माइक्रोप्लान के स्कूलों में बच्चों को टीका लगाया गया। अतिरिक्त सीएमएचओ डाॅ कैलाश सोनी व आरसीएचओ डाॅ. सुरेश जैन ने मखौली, कुंडेरा, दुब्बी, कांसीर के स्कूलों में सत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही डाॅ. राजेश जैन सहित डब्ल्यू एच ओ के सुपरवाइजर्स द्वारा सभी पांचो ब्लाॅकों के खंडार, तलावडा, मलारना चौड, मलारना डूंगर, गोठबिहारी, चौथ का बरवाड़ा, बिछोछ, गंगापुर सिटी के स्कूलों में आयोजित सत्रों का निरीक्षण किया।