नगर पालिका खिरनी मुख्यालय की पुलिस चौकी पिछले एक माह से बगैर मुखिया के संचालित हो रही है। पुलिस चौकी में इंचार्ज का पद पिछले एक माह से रिक्त चल रहा है। जिससे क्षेत्र में एक बार फिर अवैध गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना बजरी से भरी अवैध ओवरलोड़ ट्रैक्टर-टॉलियां दिनदहाड़े कस्बे के आबादी क्षेत्र से परिवहन कर रही है। जिससे मोहल्ले की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है। हालांकि पुलिस चौकी में वर्तमान में करीब चार-पांच पुलिस जवान तैनात है।
मगर चौकी इंचार्ज का पद रिक्त होने से चौकी का कार्य प्रभावित हो रहा है। गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व तत्कालीन चौकी प्रभारी दौलत सिंह सहित पुलिस चौकी पूरे स्टाफ को जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के द्वारा अवैध परिवहन की शिकायतों के बाद लाइन हाजिर किया गया था। उसके बाद से अभी तक नया चौकी प्रभारी नहीं लगाया गया है।