पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी पत्नी को चा*कू मा*रने की सूचना
कोटा: पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी पत्नी को चा*कू मा*रने की सूचना, लोकेशन ट्रेस कर कैथून के खेड़ा रसूलपुर गांव पहुंची पुलिस, तो पुलिस को सकुशल मिली पत्नी, पत्नी ने रोते हुए सुनाया हाल, पति द्वारा श*राब पीकर मा*रपीट करने और चा*कू मा*रने की झूठी सूचना देने का बताया हाल, पुलिस पहुंची तो फोन करने वाले का भी उतारा न*शा, इसके बाद पुलिस से मांगी माफी।