कोटा: कोटा शहर वृत कार्यालय चतुर्थ थाना आरकेपुरम पुलिस की टीम ने भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन फ्लीटकार्ड के वेब और मोबाइल ऐप के माध्यम से 20 लाख की धो*खाधड़ी करने का तीसरा आरोपी गिर*फ्तार किया किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रांसपोर्ट का काम करता है और एक साल से फ*रार था। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार दो आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है।
डीएसपी चतुर्थ मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी परगट सिंह निवासी स्वामी विवेकानंद नगर, आरकेपुरम हाल श्रीश्याम एनक्लेव लवकुश नर्सिंग होम के पीछे गिरधरपुरा का रहने वाला है। जून 2023 में कंपनी के तत्कालीन रीजनल मैनेजर ने आरके पुरम थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें अकेले कोटा से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के फ्लीटकार्ड के जरिए 20 करोड़ 87 लाख 5 हजार 193 रूपए की ऑनलाइन ठ*गी का मामला दर्ज कराया था।