कोतवाली थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर “ए” श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान एक कार से 3 लाख रुपये जब्त किए हुए है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में कोतवाली सवाई माधोपुर थानाधिकारी प्रमेन्द्र कुमार रावत के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए “ए” श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान कुशालीपुरा के पास एक कार जिसमें चालक महावीर चौधरी पुत्र बदरी लाल निवासी छापर कॉलोनी खण्डार एवं सहयात्री मुकेश प्रजापत पुत्र मोहनलाल निवासी कारौली घाटा बहरावण्डा कलां सवार थे।
कार को चैक किया तो डेस्कबोर्ड में तीन लाख रूपये मिले, जिनके बारे में मौजूदा कार चालक एवं सहयात्री द्वारा कोई संतोषप्रद जबाव नहीं देने पर संदिग्ध राशि तीन लाख रूपये को धारा सीआरपीसी में जब्त किए गए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कोतवाली सवाई माधोपुर थानाधिकारी प्रमेन्द्र कुमार रावत, लखनलाल हेड कांस्टेबल, जगमोहन कांस्टेबल, जगदीश कांस्टेबल, प्रताप कांस्टेबल, जीतराम कांस्टेबल, राजेश कांस्टेबल सहित सीआरपीएफ जाब्ता मौजूद रहा।