कुशालगढ़ महोत्सव की पंचम वर्षगांठ पर कुशालगढ़ क्लब द्वारा डॉ. कपिल देव शर्मा को अग्रवाल रिसोर्ट में कुशालगढ़ प्राइड अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। डॉ. कपिल देव शर्मा को 30 बच्चों के हार्ट के निःशुल्क ऑपरेशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत करवाने पर और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सैनी समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सी.एल.सैनी, डॉ. सी.पी.गुप्ता, डी.एस.साईस एकेडमी के डायरेक्टर उमेश शर्मा, कुहू स्कूल के डायरेक्टर हेमन्त शर्मा, किड्स केयर स्कूल के डायरेक्टर अमित जैमिनी, अन्नक्षेत्र के कालूराम गुप्ता, अपना घर समिति के मोतीलाल रावत, चेयरमेन शिवरतन गुप्ता, डॉ. गोपीनाथ उपेक्षित पत्रकार, जगदीश शर्मा, नितिन शर्मा, फार्मास्टि राजेश गौत्तम, कुशालगढ़ क्लब के चेयरमेन लक्ष्मीकांत शर्मा व सदस्य तथा कई गणमान्य लोग मजूद थे।