श्रम विभाग ने दिया होटलों को नोटिस
श्रम विभाग द्वारा निर्माण के संबंध में सैस वसूली के लिए कार्यवाही प्रारम्भ की गई है। सहायक श्रम आयुक्त शिवचरण मीणा ने बताया कि इसके तहत होटल सुल्तान बाघ, होटल टाईगर किंगडम, अभयारण्य रिसोर्ट, गोल्डन ट्यूलिप, ट्री ऑफ लाईफ किपलिंग लांज, वाईट मशरूम, जंगल सवाई माधोपुर रिसोर्ट का सर्वे कर सैस नोटिस जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सैस जमा कराने के लिए एक माह का समय दिया गया है। इसके पश्चात पैनल्टी लगाकर लैण्ड रेवेन्यू एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।