रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी का लक्की मेला आज से शुरू
सवाई माधोपुर: रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी का तीन दिवसीय लक्की मेला आज से हुआ शुरू, जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम, रणथंभौर रोड पर आज से भंडारे हुए शुरू, गणेश मेले सुरक्षा के लिए करीब 1200 पुलिसकर्मी किए गए तैनात, जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता तथा एसडीएम अनिल चौधरी त्रिनेत्र गणेश मेले की लगातार कर रहे है मॉनिटरिंग, मंदिर प्रांगण में बृजकिशोर दाधीच, महंत संजय दाधीच, प्रधान सेवक हिमांशु गौतम संभाल रहे है मंदिर की व्यवस्था, कल होगा त्रिनेत्र गणेश मेले का मुख्य लक्की मेला।