शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर के यूजी व पीजी समस्त संकाय के अल्पसंख्यक विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2022-23 में एनएसपी पोर्टल पर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। उन विद्यार्थियों का बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन 23 व 24 अगस्त को महाविद्यालय में किया गया था।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी जिनका ऑथेंटिकेशन 23 व 24 अगस्त को नहीं हो सका वे सभी 8 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे अपने आधार कार्ड और कॉलेज आई कार्ड के साथ महाविद्यालय में उपस्थित रहे जिससे समय पर उनके आवेदन आगे फॉरवर्ड किये जा सके। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति सह प्रभारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया कि यह ऑथेंटिकेशन का अंतिम अवसर है इसके पश्चात पोर्टल बन्द हो जाएगा। जो विद्यार्थी बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन में अनुपस्थित रहते है वे छात्रवृत्ति से वंचित होने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे।