तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडार लेखपाल शर्मा के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन पंचायत समिति खंडार के सभागार में किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा ने उपस्थितजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की पीड़ित प्रतिकर स्कीम प्ली बार्गेनिंग लोक अदालत मध्यस्ता प्री लिटिगेशन सहित कई जानकारियां दी।
इस दौरान गरीबी उन्मूलन योजना असंगठित श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना एसिड अटैक सहित दिनांक 14 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाली दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत व सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर पंचायत प्रसार अधिकारी काशीराम जाट, रामबाबू कोली, हेमराज मीणा सहित रोजगार सहायक सचिव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।