चुनाव में अधिग्रहण वाहन की अनुज्ञप्ति 6 माह के लिए निलंबित
अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी रजनीष विद्यार्थी ने मोटर वाहन अधिनियम 1989 के नियम 21(12) के तहत चालन अनुज्ञप्ति संख्या आरजे 25 20010029322 धारक चेतराम मीना पुत्र सीताराम मीना निवासी मैनपुरा सवाई माधोपुर को केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 19(1)(एफ) के तहत 19 नवम्बर, 2023 से 18 मई, 2024 तक 6 माह की अवधि के लिए निलम्बित किया है। उन्होंने अनुज्ञप्ति धारक चेतराम मीना को निर्देशित किया है कि निलम्बन अवधि में वाहन का संचालन नहीं करें।