औषधि नियंत्रण अधिकारी विनीत कुमार मित्तल के दवा दुकानों के औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं जैसे फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया जाना, औषधियों का विक्रय विवरण प्रस्तुत नहीं करने, संधारण नहीं करने एवं अवैध रूप से औषधियों का व्यापार करने पर सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने श्रीजी मेडिकल स्टोर मलारना डूंगर का लाइसेन्स 11 सितम्बर से 20 सितम्बर तक 10 दिन, हरिओम फार्मा गौत्तम आश्रम बजरिया सवाई माधोपुर एवं बी.एस. मेडिकल स्टोर धमूण रोड़ खेरदा का 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक 3 दिन के लिए एवं खेमा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर शहरी डिस्पेंसरी के सामने उदेई मोड़ गंगापुर सिटी का 11 सितम्बर से 20 सितम्बर तक 10 दिन के लिए लाइसेन्स निलम्बित किए है।
इसके साथ ही उन्होंने मित्तल मेडिकल ग्राम कुण्डेरा, हरिओम फार्मा गौत्तम आश्रम बजरिया, बी.एस. मेडिकल स्टोर धमूण रोड़ खेरदा, श्रीजी मेडिकल स्टोर मलारना डूंगर, खेमा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर शहरी डिस्पेंसरी के सामने उदेई मोड़ गंगापुर सिटी, आदित्य मेडिकल एण्ड प्रोविजनल स्टोर ग्राम खण्डीप, अंश मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर गंगापुर सिटी, विकास फार्मा बजरिया सवाई माधोपुर, होप एण्ड क्योर फार्मास्युटिकल्स बजरिया सवाई माधोपुर, महेश्वरी मेडिकल स्टोर ग्राम मित्रपुरा एवं आदिनाथ मेडिकल्स कुस्तला को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।