6 दवा विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी
सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी सवाई माधोपुर अजय कुमार सबल ने बताया कि जिले में दवा विक्रेताओं की अनियमितता की शिकायत पर विनय कुमार, विजय एवं प्रियंका औषधि नियंत्रण अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा दवा दुकानो का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि अनियमितताओं में फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया जाना, शड्यूल एच एवं एच-1 औषधियों का विक्रय विवरण प्रस्तुत नहीं करना शड्यूल एच-1 रजिस्टर संधारण नहीं करना और अवैध रूप से औषधियों का व्यापार करना आदि पाये जाने पर निशांत मेडिकल स्टोर जैन मंदिर के पास गंगापुर सिटी का 10 दिवस, ज्योति मेडिकल स्टोर ओर्थो ट्रोमा सेंटर तिरुपति मैरिज गार्डन के सामने आलनपुर सवाई माधोपुर का 7 दिन के लिए, चित्रांशी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर भाड़ौती का 15 दिन के लिए, त्रिनेत्र मेडिकोज गोपाल नगर हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर का 15 दिन के लिए एवं शिवम मेडिकोज शेड माता रोड़ ट्रक यूनियन के पास मोती मील गंगापुर सिटी का 30 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित किए है।
वहीं शिव शंकर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर लव कुश कॉलोनी खेरदा, उत्तम मेडिकल स्टोर बालाजी चौक के पास गंगापुर सिटी, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर शहर सवाई माधोपुर, तरुण मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर उदेई मोड़ गंगापुर सिटी, राधिका मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर अंबेडकर कॉलोनी खेरदा एवं गरिमा मेडिकल स्टोर सालोदा मोड़ गंगापुर सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।