प्रेस प्रतिनिधियों ने पत्रकारों को लेपटॉप-टेबलेट देने की घोषणा का किया स्वागत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट 2023-24 का सीधा प्रसारण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीडियों काॅफ्रेसिंग हाॅल में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार के उप निदेशक पंकज मीना, विभागीय कार्मिक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, किसान सहित अन्य ने बजट का लाइव प्रसारण देखा। इसी प्रकार सीधे प्रसारण का सवाई माधोपुर जिले के प्रमुख इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों ने कार्यालय सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर में आनंद लिया। सभी पत्रकारों ने सवाई माधोपुर जिले के लिए तथा पत्रकारों के कल्याण के लिए लेपटाॅप, टेबलेट देने की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
जिले में ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर, नगर परिषद व नगरपालिका क्षेत्रों में भी बजट का सीधा प्रसारण आमजन व अन्य के द्वारा बजट देखा गया। साथ ही जिला स्तर पर सोशल मीडीया जैसे फेसबुक व ट्विटर सहित अन्य माध्यम से भी बजट का प्रसारण किया गया। बजट के सीधा प्रसारण के पश्चात किसानों, युवाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, महिला कार्मिकों, संविदा कार्मिकों सहित अन्य महिलाओं ने बजट को ऐतिहासिक व सराहनीय बताया। उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांग, बुजुर्गो, उद्यमियों, किसानों, बच्चों सहित अन्य वर्गों के लिये महत्वपूर्ण एवं सराहनीय घोषणाएं की है।