डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया और प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) की ओर से राजस्थान राज्य में वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मछली पुरस्कार की शुरूआत की गई है।
मछली पुरस्कार के प्रथम संस्करण के तहत राज्य में वन्यजीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक व्यक्ति या समूह को पुरस्कृत किया जाएगा। रणथंभौर टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन, “मछली” के नाम पर इस पुरस्कार की शुरूआत की गई है, जिसका उद्देश्य राज्यभर में वन्यजीवों व उनके आवासों के संरक्षण के लिए वन विभाग के किसी फील्ड स्टाफ, स्थानीय समुदाय के सदस्य, किसी व्यक्ति या समूह के असाधारण योगदान को मान्यता प्रदान करना है।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया एवं प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से जयपुर के आईटीसी राजपूताना में शुक्रवार, 13 मार्च को आयोजित किए जाने वाले पुरस्कार समारोह में मछली पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए की नकद राशि या इसके समकक्ष कोई वस्तु और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।