सवाई माधोपुर: रणथम्भौर दुर्ग सवाई माधोपुर में 6 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2024 तक आयोजित होने वाले त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. खुशाल यादव ने उप जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चौधरी को मेला मजिस्ट्रेट एवं सचिव नगर विकास न्यास बृजेन्द्र मीना को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
मेला अवधि में मेला मजिस्ट्रेट का मुख्यालय दुर्ग परिसर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर सामने रहेगा। वहीं सहायक मेला मजिस्ट्रेट का मुख्यालय गणेशधाम तिराहे पर रहेगा। इसी प्रकार उन्होंने कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर विष्णु माथुर को गणेश धाम तिराहे पर सहायक मेला मजिस्ट्रेट के सहायतार्थ, तहसीलदार सवाई माधोपुर मुकेश अग्रवाल को गणेश मन्दिर परिसर में उप जिला मजिस्ट्रेट के सहायतार्थ नियंत्रण कक्ष में, उप जिला मजिस्ट्रेट मलारना डूंगर बद्रीनारायण एवं सरकारी पैराकार कलेक्ट्रेट सवाई माधोपुर विनोद कुमार शर्मा को बजरिया रेलवे स्टेशन से गणेशधाम तक 12-12 घण्टे की पारी में, उप जिला मजिस्ट्रेट खण्डार दामोदर सिंह एवं नायब तहसीलदार टोडरा सियाराम बैरवा को जोगी महल से अंधेरी पोल तक 12-12 घण्टे की पारी में अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह एवं तहसीलदार बौंली राकेश कुमार मीना को अंधेरीपोल से हम्मीर महल तक 12-12 घण्टे की पारी में तथा संस्थापन अधिकारी कलेक्ट्रेट रमेश चन्द शर्मा एवं लक्ष्मण लाल मीना को हम्मीर सर्किल से अमरेश्वर महादेव पार्किंग स्थल तक 12-12 घण्टे की पारी में अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।