राजस्थान माली महासभा एवं समाज के अन्य सभी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान प्रदेश के माली सैनी, कुशवाह समाज का विशाल महासंगम विद्याधर नगर जयपुर में 4 जून को प्रातः 10 बजे से होगा। राजस्थान माली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागचंद सैनी ने बताया कि माली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी की अध्यक्षता में महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी एवं सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की एवं अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में सैनी माली समाज की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश की राजधानी जयपुर में महासंगम का आगाज करने का निर्णय लिया गया।
कोर कमेटी की मीटिंग में माली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सीएल सैनी, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह सैनी महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल माली महासभा के प्रदेश महामंत्री प्रह्लाद सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरदी चंद सिंगोदिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंद्र राज सैनी, दौसा जिला अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी, करौली जिला मोहर सिंह सैनी, पप्पू प्रधान अलवर, प्रभाती लाल सैनी सीकर सहित प्रदेश भर के सैनी समाज के पदाधिकारियों ने प्रदेश भर में प्रचार प्रसार कर 10 लाख लोगों को महासंगम में शामिल करने का लक्ष्य रखा। महासंगम को सफल बनाने के लिए संगठन के प्रदेश महामंत्री मुख्यालय मनोज अजमेरा ने माली महासंगम को सफल बनाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष सागर सैनी ने संगठन को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए भामाशाह को आह्वान किया।