राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, खण्डार तापस सोनी के द्वारा एक्शन प्लान का केम्प न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया।
केम्प के दौरान स्वच्छता अभियान के तहत न्यायायल परिसर की सफाई तापस सोनी, अधिवक्तागण पैरालीगल वाॅलियन्टयर द्वारा की गई। गांधी जयंती के अवसर पर तापस सोनी द्वारा महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर गांधी जी के जीवन काल व सत्य, अहिंसा परमोधर्म के बारे में बताया गया साथ ही तापस सोनी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारें में भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक श्री रजनीश कुमार शर्मा, अन्य स्टाॅफ, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री रमेश चन्द तेहरिया, अभिभाषक संघ सचिव अंजनी कुमार तेहरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता रघुनाथ चौधरी रविशंकर अग्रवाल, हरिलाल बैरवा व पैरालीगल वाॅलियन्टर्स दिनेश कुमार बैरवा, हरिप्रसाद गुर्जर, विनोद कुमार कुमावत, बीना मिश्रा आदि उपस्थित थे।