67वीं जिला स्तरीय बैडमिन्टन 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की छात्राएं एकल व टीम स्पर्धा में जीतकर चैंपियन बनी।
महात्मा गांधी विद्यालय साहूनगर की टीम प्रभारी कुसुम शर्मा एवं क्रीड़ा प्रभारी कैलाश सैन ने बताया कि दशहरा मैदान में 10 सितम्बर को आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल स्पर्धा नन्दिका शर्मा ने जीतकर चैंपियन का खिताब प्राप्त किया एवंम टीम स्पर्धा में नन्दिका शर्मा, प्रिंसी महावर, शिवांगनी राजावत व कनिष्का दीक्षित की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।