सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र सिंह लोढा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टीआर मीना ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को जिले में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक के अंतर्गत भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में चर्चा की गई एवं योजना से संबद्ध सभी अस्पतालों के संचालकों को भी शामिल किया गया। योजना की राशि के भुगतान व क्वेरी के संबंध में चर्चा कर उनके समक्ष आ रही समस्याओं का हल निकालने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अस्पतालों को आवश्यक रूप से बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से ही केस करने के निर्देश दिए।
राजसंगम के अंतर्गत जिले के समस्त गांवों के नक्शे बनाए जा कर उन्हें फ्रेम करवा कर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर लगाया जाना है किंतु जिले के अभी तक 24 प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही नक्शे लगाए गए हैं। इसके लिए जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को राज्य स्तर से भी निर्देश दिए जा चुके हैं। बनाए गए नक्शों के पूर्ण होने की जानकारी को ब्लाॅक स्तर से गूगल शीट पर फीड किया जाना है। जिसके लिए समस्त ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर को पाबंद किया गया। साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि नक्शों को बनवाने में हुए व्यय का भुगतान संबंधित वीएचएससी के अनआइड फंड से किया जाए। यदि उसमें फंड उपलब्ध ना हो तो उप-स्वास्थ्य केंद्र से किया जा सकता है। दोनों से ही भुगतान ना होने की स्थिति में संबंधित पीएचसी अथवा सीएचसी से भुगतान किया जा सकता है।
राजश्री की दूसरी किश्त का भुगतान करने व जिन भी लाभार्थियों को भुगतान करने के लिए लाइव सर्टिफिकेट आवश्यक है, उनके सर्टिफिकेट मंगवा कर उनको भुगतान करने के लिए पाबंद किया गया। जिन भी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के चिकित्सा संस्थान का भुगतान शत प्रतिशत नहीं होगा, उन्हें संबंधित लाभार्थी के लाइव सर्टिफिकेट के साथ जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर भुगतान के लिए बुलाया जाएगा।
बैठक के दौरान टीबी मरीजों के लिए हाल ही में शुरू की गई निक्षय पोषण योजना के लाभार्थियों को योजना के तहत दिए जाने वाले भुगतान एवं सभी मरीजों को समय समय पर योजना का लाभ देने के लिए को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। ब्लाॅकों पर संचालित एनसीडी क्लिनिकों को भी मासिक रिपोर्ट समय पर भेजने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में आने वाली गर्भवती महिलाओं में से उच्च जोखिम वाली महिलाओं की पहचान करके उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, जिला लेखा अधिकारी मनोज लुहारिया, डीपीएम अर्बन प्रतीक शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, पब्लिक हेल्थ मैनेजर विनोद शर्मा, समस्त बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।