जिला स्वास्थ्य भवन में ब्लाॅक सवाई माधोपुर की बैठक सीएमएचओ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी), आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी), डाॅ. दिलीप मीना ब्लाॅक सीएमओ, मनोज कुमार अग्रवाल बीपीएम, सहित ब्लाॅक सवाई माधोपुर के चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, एएनएम इत्यादि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी को बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना, लड़का लड़की में भेदभाव नहीं करने, ऐसे दम्पत्ति जिनके एक या एक से अधिक लडकियां है उन पर निगरानी रखने तथा बेटा बेटी एक समान की भावना के लिए जागरूकता के लिए कार्य करने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के प्रावधानों, कन्या भ्रूण जांच/हत्या या लिंग चयन करने वाले के बारे में सूचना देने हेतु सरकार द्वारा मुखबिर प्रोत्साहन योजना, 104/108 टोल फ्री नम्बर, व्हाटस अप नंबर 99799997795, ईमेल आई डी पर सूचना देने के बारे में, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बालिका संबल योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य जानकारी तथा डिकाॅय ऑपरेशन के बारे में बताया।