राजस्थान एनआरएचएम कार्मिक समस्या समाधान समिति जिला सवाई माधोपुर के प्रबंधकीय संवर्ग के कार्मिक अपने नियमितिकरण की मांग तथा पूर्व में 45 दिवसीय हड़ताल के उपरांत हुए समझौतों को लागू करने की मांग पर दिनांक 26 फरवरी से आज 52 वें दिन भी कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठे हुए हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रूप सिंह मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दिनांक 16 अप्रैल को निंबाहेड़ा में एनआरएचएम कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को स्थानीय प्रशासन ने मुख्यमंत्री से मिलवाने का बहाना बनाकर सभा स्थल से थाने में ले जाकर बैठा दिया, एवं 17 अप्रैल को एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें लगभग पांच पदाधिकारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिससे संपूर्ण राजस्थान के कार्मिकों में रोष व्याप्त है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा अपनाई जा रही शोषण नीति के विरोध में समस्त कार्मिक एकजुट होकर जयपुर में डेरा डालेंगे, साथ ही नियमितीकरण एवं अन्य मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन को उग्र भी किया जाएगा।