कोटा: कोटा जिले की मंडाना थाना पुलिस ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार टीम ने नाकाबंदी के दौरान जम्मू नम्बर की कार से करीब 1 किलो 15 ग्राम अ*फीम बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए के आसपास है। इसके साथी ही पुलिस ने दो त*स्करों को भी गिर*फ्तार किया है। साथ ही कार को भी जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपी सीमरनजीत सिंह और गजिन्दर सिंह निवासी अजित सिंह नगर अपरगढ़ी, सतवारी जिला जम्मू को गिर*फ्तार किया है।मंडाना थानाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कोटा-झालावाड़ हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक जम्मू नंबर की बोलेरो कार झालावाड़ की ओर से आती हुई नजर आई। सं*दिग्ध होने पर कार की तलाशी ली गई।
तलाशी में कार के डैश बोर्ड में 1 किलो 15 ग्राम अ*फीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अ*फीम को एमपी से लाना बताया। जिसे लेकर वो जम्मू कश्मीर जा रहे थे। अ*फीम तस्करी के मामले में पुलिस ने सीमरनजीत सिंह और गजिन्दर सिंह निवासी अजित सिंह नगर अपरगढ़ी सतवारी जिला जम्मू को गिर*फ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।