सायबर ठ*गी के फिर दो और आरोपियों को दबोचा
सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस सायबर ठ*गी को लेकर एक्शन मोड में, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता के सुपरविजन में की कार्रवाई, पुलिस ने ऑनलाइन सायबर ठ*गी के दो और आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, 3 एटीम कार्ड और एक बाइक की जब्त, पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार पुत्र श्रीदास निवासी दुब्बी बनास, सूरवाल जिला सवाई माधोपुर और देवराज पुत्र कज़ोड़ निवासी मुई सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, आरोपी ऑनलाइन फ्रॉ*ड करने वाले एप और लोगों को पैसा डबल करने का झां*सा देकर करते थे ठगी।