मानटाउन थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत डेढ़ माह फरार चल रहे अपहरण व फिरौती के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी बाली उर्फ बालूराम उर्फ रामखिलाड़ी को गिरफ्तार किया है जो करीब डेढ़ माह से फरार चल रहा था। थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया की पुलिस टीम ने वांछित आरोपी बाली उर्फ बालूराम उर्फ रामखिलाड़ी पुत्र चन्दालाल निवासी जगमोहनपुरा जिला टोंक को खेरदा ब्रिज से गिरफ्तार किया है।
आरोपी बाली ने गत 13 जनवरी 2022 को अपने अन्य साथियों के साथ आदर्श नगर से बहला-फुसला कर शंकरलाल मीना निवासी मैनपुरा के नाबालिग पुत्र का जबरदस्ती अपहरण कर निवाई ले गए और वहां पर पीड़ित का एटीएम कार्ड, मोटर साईकिल और मोबाईल छीनकर मारपीट की।
उन्होंने बताया की आरोपी बाली उर्फ बालूराम उर्फ रामखिलाड़ी करीब डेढ़ माह से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई। आरोपी को कल बुधवार को खेरदा ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अनुसंधान में गिरफ्तार कर आज गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को पीसी रिमाण्ड भेजा है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में जगदीश भारद्धाज थानाधिकारी थाना मानटाउन, प्रेमप्रकाश सहायक उपनिरीक्षक और बुद्धिप्रकाश कांस्टेबल नवल सिंह हैड कांस्टेबल आदि शामिल रहे।