उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्याकांड मामले को लेकर आज मंगलवार को सर्वसमाज के आव्हान पर सवाई माधोपुर शहर पूर्णतः बंद रहा। हिंदूवादी संगठनों सहित सामाजिक, व्यापारिक संगठनों, महिलाओं और संत-साधू समाज का भी बंद का समर्थन मिला। इसके चलते शहर के मुख्य बाजारों सहित गली मोहल्ले के प्रतिष्ठान भी पूर्ण रूप से बंद रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं पुलिस के आला अधिकारी लगातार शहर के अलग अलग इलाकों में गश्त करते दिखाई दिए। विभिन्न संगठनों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला और संत समाज के लोग भी सड़कों पर उतरे। साथ ही सर्वसमाज के सभी लोग हम्मीर सर्किल पर एकत्रित हुए। यहां कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद सैकड़ों लोगों की तादाद में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ। सर्वसमाज के लोगों का जुलुस हम्मीर सर्किल से रवाना होकर हम्मीर पुल, आस्था सर्किल, टोंक बस स्टैंड, शर्मा होटल, मुख्य बाजार और अम्बेडकर सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यवस्था चाकचौबंद रही। इस दौरान एएसपी राकेश राजोरा, सीओ सिटी राजवीर सिंह, सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया, कोतवाली, मानटाउन, मलारना डूंगर, रवाजंना डूंगर, खंडार, चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं आरएसी के जवान तैनात रहे।