जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने आज गुरूवार को दोपहर व्यापारिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कर बाजार खोलने के समय में परिवर्तन पर चर्चा की थी। इसमें आये सुझावों और सर्वसम्मति के बाद जिले में दुकान खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तय किया गया है।
देर शाम जारी आदेश के मुताबिक फल और सब्जी के थोक विक्रेता को सुबह 5 से 7 बजे तक की अतिरिक्त छूट दी गई है। रेस्टोरेंट पूर्व की भॉंति सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे। डेयरी दुकान खुलने का समय निश्चित नहीं किया गया है लेकिन ये रात 8 बजे के बाद संचालित नहीं होंगी। सार्वजनिक स्थान पर 5 या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पूर्व में लगा परिवर्तन आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
जिला कलेक्टर ने दुकानदारों समेत जिले के सभी वर्गों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों की पूर्ण पालना करें ताकि कोरोना संक्रमण काबू में रहे।