प्रदेश में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए सरकार की ओर से उठाये जा रहे कदमों तथा सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह द्वारा की जा रही मौनिटरिंग और प्रयास की हर तरफ तारीफ की जा रही है।
आमजन में चर्चा है कि प्रदेश में कोरोना को जिस दिन से महामारी घोषित किया है, उसी दिन से जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर डाॅ. एस.पी. सिंह पूरी तरह सक्रिय है। उन्होने अपनी पूरी प्रशासनिक टीम को भी पूरी तरह सक्रिय किया हुआ है। कहीं से भी किसी तरह की कोई सूचना मिलती है तो उस पर तुरन्त एक्शन लिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर के प्रयासों की सराहना करते हुऐ कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि जिले में धारा 144 लागू है। जिसके तहत 5 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित नहीं होने चाहिए। लेकिन मुख्यालय सहित जिले में अभी भी लोग मैरिज गार्डनों में कई तरह के आयेाजन कर रहे हैं। जिससे प्रशासन व सरकार के कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयास धूमिल होते दिखाई दे रहे हैं।
जबकि कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा उपाय भीड़ से बचना है, जबकि लोग गार्डनों में कार्यक्रम आयोजित कर न केवल भीड़ को एकत्रित कर सरकार व प्रशासन के प्रयासों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं बल्कि महामारी का आमंत्रा दे रहे हैं।
लोगों ने होटलों व धर्मशालाओं तथा धर्मिक स्थलों पर मौजूद लोगों की भी जाँच पड़ताल कर उन्हे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की अपील की है।