भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धांजली अर्पित कर मनाया शहीद दिवस
एआईएसएफ जिला संयोजक माखन मीणा, छात्रा संयोजक फीजा बानो को बनाया
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ सवाई माधोपुर द्वारा गत गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर महावीर पार्क में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। श्रद्धांजली सभा को एआईएसएफ प्रदेशाध्यक्ष अनिल गुणसारिया, समाज सेवक रामेश्वर मीणा, नौजवान सभा अध्यक्ष मनोज रैगर, माखन मीणा, लाखन मीणा, मनमोहन वर्मा पढ़ाना, फिजा बानो, मुस्कान राठौड़, वसीम अकरम, फिरोज खान एवं अजय आदि ने संबोधित किया एवं भगत सिंह के विचारों पर चलने और उनके विचारों को जन-जन तक फैलाने की बात की।
एआईएसएफ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल गुणसारिया के निर्देशन में वर्तमान कार्यकारिणी को निरस्त कर जिला संयोजक नींदडदा के माखन मीणा, छात्रा संयोजक फिजा बानो एवं सहसंयोजक वसीम अकरम, मुस्कान राठौड़ को बनाया गया। जिन्हें जल्द सदस्यता अभियान चलाकर जिला सम्मेलन कराने को कहा गया। इस मौके पर अनेक लोग शामिल रहे।