राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के मास्टर ट्रेनर
विद्या भारती संस्थान जयपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन विषय पर आधारित प्रान्त स्तरीय शिक्षक-प्रशिक्षक कार्यशाला के द्वितीय चरण में 12 से 16 अप्रैल माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, फुलेरा में सवाई माधोपुर से भारतीय शिक्षा समिति के जिला सचिव जगदीश शर्मा, प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा, हंसराज वैष्णव, जयसिंह लोधा, महेन्द्र कुमार जैन, दामोदर शर्मा, सीताराम पूर्विया और पुरुषोत्तम महावर आदि ने भाग लिया। जो अपने जिले के समस्त आचार्य एवं आचार्या को प्रशिक्षण देंगें।
जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि शिक्षक-प्रशिक्षक कार्यशाला में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष भरतलाल कुम्हार, क्षेत्रीय मंत्री परमेन्द्र दशोरा, क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख राममनोहर शर्मा, क्षेत्रीय खेल प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा, विद्या भारती संस्थान जयपुर के प्रान्त मंत्री शैलेन्द्र शर्मा, सहमंत्री विजयसिंह फौजदार, प्रान्त सचिव अशोक पारीक, प्रान्त शिशुवाटिका प्रमुख गोपाल पारीक, जोधपुर के प्रान्त निरीक्षक गंगाविष्णु आदि का 15 मॉड्यूल टर्मिनालोजी, एक्सपेरिंशियल लर्निंग, जॉय बेस एंड टॉय बेस लर्निंग, शिशुवाटिका, एजुकेशनल मैनेजमेंट, अभिनव पंचपदीय शिक्षण, आर्ट इंटिग्रेटेड, अधिगम में परम्परागत खेल, क्षमता आधारित शिक्षा, लर्निंग आउटकम, आईटी एप्लिकेशन एंड आईसीटी, वीबीआर नेटवर्किंग, एसेसमेंट एसईएसक्यू, एनईपी 2020 अनुवर्तन और 21वीं सदी के कौशल पर पाथेय प्राप्त हुआ। इसी बीच फुलेरा के भाजपा विधायक निर्मल कुमावत का मार्गदर्शन मिला।