सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः 11 बजे मत्स्य जयंती एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन होगा। इस विशेष अवसर पर डॉ. किरोड़ी लाल मीना (कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मीणा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बालिका छात्रावास एवं लाइब्रेरी स्थल मेडिकल कॉलेज के पास ठींगला सवाई माधोपुर में किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशाल कन्हैया दंगल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोशाली, उलियाणा, बिच्छौदोना एवं श्यामपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित कन्हैया पार्टियां भाग लेंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम में सर्वसमाज से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीणा समाज सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा गांवों में जाकर कार्यक्रम में आने के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया है।