कोरोना वायरस की रोक थाम में समर्पण भाव से सामाजिक कार्यकर्ता कोरोना वारियर्स मीना शर्मा निवासी मोती नगर बिजली पावर हाउस के पास खैरदा सवाई माधोपुर अपने घरेलू कार्य निपटाने के बाद घर पर सुती मास्क तैयार कर घर-घर जाकर नि:शुल्क वितरण कर रही है। पति प्रद्युम्न शर्मा के अनुसार मीना स्वप्रेरणा से ही कोरोना के प्रति खुद जागरूक है, साथ ही अन्य लोगों को भी वो जागरूक करने में लगी रहती है।
मीना ने मास्क बनाने और उन्हें नि:शुल्क निस्वार्थ असहाय व गरीब महिलाओं को वितरित करने की भी मिसाल पेश की है। वे मास्क देने के साथ ही लगाने कि महता व उसके उपयोग की जानकारी भी दे रही है। शर्मा अब तक अपने हाथों से सैकड़ों मास्क तैयार कर वितरण कर चुकी है। मीना शर्मा शुरू से ही सैवा भावी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं।