हीट वेव एक्शन प्लान के लिए बैठक आयोजित
जिले में भीषण लू-तापघात की स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में हीट वेव एक्शन प्लान/का क्रियान्वयन कराने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय हेतु बैठक का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी ने बताया कि जिले के प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर रेपिड रेस्पांस टीमों का गठन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में लू-तापघात के रोगियों के उपचार हेतु वातानुकूलित वार्ड की व्यवस्था करना, आवश्यक दवाइयां, आईवी फ्लूड, ओआरएस की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता, रेफर किए जाने की आवश्यकता होने पर एम्बुलेंस की सुनिश्चितता, प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर आपात कालीन एवं सामान्य सेवाओं हेतु चिकित्सा कार्मिकों की ड्यूटी राउंड द क्लॉक सुनिश्चित करना, संस्थानों पर ठंडे पेयजल की व्यवस्था, नरेगा स्थलों पर एएनएम को भेजकर नियमित रूप से श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच करवाने, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित जांच एवं नमूनिकरण करने के निर्देश प्रदान किये गए।
साथ ही नगर परिषद द्वारा तापमान में वृद्धि होने पर सड़कों पर पानी का छिड़काव, रेन बसेरों में कूलर पंखों की व्यवस्था व पशु पालन विभाग को पीड़ित पशुओं का इलाज व पशुओं की बीमारियों पर नियंत्रण करने हेतु समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704