राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2020 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 8 फरवरी के सफल आयोजन हेतु सवाई माधोपुर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण तथा अधिवक्तागण की मीटिंग बार एसोसिएशन, सवाई माधोपुर के मीटिंग हाल में आयोजित की गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु विचार-विमर्श के माध्यम से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई तथा 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन में अपना प्रशंसनीय योगदान देने वाले सवाई माधोपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को जिला न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में हरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, मीना अग्रवाल (नोडल अधिकारी), राष्ट्रीय लोक अदालत, सवाई माधोपुर एवं न्यायाधीश, विशिष्ट न्यायालय अजजा/जजा (अ.नि.), श्वेता शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर, मनोज कुमार गोयल अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, सवाई माधोपुर, सुरेन्द्र कौशिक, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, स.मा., मधु शर्मा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, सुमन मीना, अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर एवं श्रीदास सिंह राजावत, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, सवाई माधोपुर, अब्दुल हासिब सचिव बार एसोशिएशन सवाई माधोपुर, संजय शर्मा उपाध्यक्ष बार एसोशिएशन सवाई माधोपुर, आशीष जैन, सत्येन्द्र गोयल, गिर्राज सिंह गुर्जर, बालकृष्ण उपाध्याय, अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतुु इस मीटिंग में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी मीना अग्रवाल ने विगत राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिवक्तागण का आभार व्यक्त करते हुए अधिवक्तागण से अपने पक्षकारान को लोक अदालत का महत्व बताते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत मे अपना पूर्ण सहयोग देने का अनुरोध किया, जिस पर अधिवक्तागण द्वारा जाहिर किया गया कि लोक अदालत को सफल बनाने में वे अपना पूर्ण प्रयास करेंगें।