जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा परिषद सवाई माधोपुर की बैठक 25 जुलई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। जिला खेल अधिकारी सवाई माधोपुर ने यह जानकारी दी।
“राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 जुलाई को”
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 जुलाई को सुबह साढ़े 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी राजस्व अनुभाग कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी ने दी।
“डेयरी उद्यमिता विकास योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला 24 जुलाई को”
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में एक दिवसीय डेयरी उद्यमिता विकास योजना कार्यशाला का आयोजन 24 जुलाई को रणथम्भौर रोड स्थित सिद्धी विनायक रिसोर्ट में सुबह 11 बजे से होगा। कार्यशाला में डेयरी, उद्यमिता, पशुपालन विभाग, बैंकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक एवं इनसे जुडे अधिकारी भाग लेंगे।