शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के स्मार्ट कक्ष में प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह की अध्यक्षता में जिले के समस्त
राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया। ड्रेक एवं रेस प्रभारी डॉ. पूरणमल मीना ने आगन्तुक सदस्यों का अभिनन्दन किया एवं मिटिंग के ऐजेण्डे एवं उचय महाविद्यालयों में मानव संसाधन, संकाय सदस्यों की शून्य पोस्ट की स्थिति, नेक, आई.क्यू.ए.सी., एस.एस.आर. की स्थिति, छात्रनिधि व विकास निधि अद्यतन शेष की कुल संख्या आदि से संबंधित सूचनाओं पर सभी सदस्यों से जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि नवीन महाविद्यालयों में प्रवेश कार्य सम्पन्न हो चुके है। नवीन महाविद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बजट से फर्नीचर एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था हो चुकी है।
कुछ महाविद्यालयों की सांख्यिकी की सूचना भी प्राप्त हो चुकी है। महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति ऑनलाइन संबंधी कुछ समस्यायें है, जिनका शीघ्र ही निराकरण कर लिया जाएगा। साथ ही शैक्षणिक कार्य हेतु सभी महाविद्यालयों द्वारा की गई मांग का निस्तारण विद्या संबल एवं ड्रेक रेस के माध्यम से किया जा सकेगा। उपस्थित सदस्यों में प्राचार्य डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. सूर्य प्रकाश नापित, प्रो. रामजीलाल मीना, प्रो. आर.सी. वर्मा, प्रो. सोनू लाल मीना, प्रो. भीमसिंह मीना, प्रो. देवीलाल मीना, प्रो. देवीलाल मीना, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद राजोरा, प्रो. मनमोहन शर्मा, डॉ. इन्द्रहरित शर्मा, प्रो. बाबूलाल मीना उपस्थित रहें। अन्त में डॉ. पूरण मल मीना ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिटिंग समाप्त की
घोषणा की।