माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा अल्पसंख्यक जैन समुदाय के प्रमुख राष्ट्रीय पर्व महावीर जयंती के दिन ही 25 अप्रैल राष्ट्रीय अवकाश को जैन धर्मावलंबियों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) आयोजित किये जाने का सकल जैन समाज द्वारा विरोध प्रकट करते हुए आज गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप परीक्षा तिथि परिवर्तित करने का अनुरोध किया गया।
जिससे रीट परीक्षा में शामिल होने वाले जैन परीक्षार्थी एवं उनके परिवारजनों सहित परीक्षा में व्यस्त रहने वाले समाज के सेवारत शिक्षकों की भावनाएं आहत नहीं हो और बिना बाधा के अपने आराध्य देव की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर भगवान महावीर की जयंती सौहार्दपूर्ण तरीके से मना सकें। प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने से पूर्व सकल जैन समाज के बैनर तले महिला-पुरुषों ने शहर से मुख्य बाजार बजरिया व अंबेडकर सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली।