राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की रिहाई की मांग और किसानों की जमीनों की नीलामी को निरस्त करने की मांग को लेकर आज गुरुवार को किरोड़ी समर्थकों ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के समक्ष सीएम का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में काफी तादाद में युवाओं की भीड़ थी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश चंद मीणा ने बताया की दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा उपखंड में एक किसान ने बैंक केसीसी नहीं चुकाने को पर बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों के बार-बार तकाजा करने से तंग आकर रामगढ़ पचवारा के किसान ने आत्महत्या कर ली।
लेकिन जब इसकी जानकारी बाबा डॉ. किरोड़ी को लगी तो वह पीड़ित किसान के घर पहुंचे और हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को सिविल लाइन मुख्यमंत्री आवास पर जब शांतिपूर्वक प्रदेश के किसानों के साथ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने सीएम से मुलाकात करवाने की बात कहकर किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में ले लिया। प्रदेश में किसानों की जमीनों की नीलामी निरस्त करने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को राज्यपाल ने नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजेश गोयल, डीके मीणा और अमन चौधरी आदि मौजूद रहें।