अल्पसंख्यक वर्ग के समाज श्रेष्ठियों एवं राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद व अमन विकास समिति के पदाधिकारियों की एक साधारण सभा में आम सहमति और युवा वर्ग के सुझावों को ध्यान मे रखते बने 24 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के नाम ज्ञापन सौंपकर कर समाधान करवाने के लिए अनुरोध किया।
इस अवसर पर के समाजश्रेष्ठी बृजेन्द्र कुमार जैन और खलील खान ने बताया की वर्तमान में केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अल्पसंख्यक की उपेक्षा की जा रही है जो न्याय संगत नहीं है। इस अवसर पर अली मोहम्मद, हुसैन खान, महोम्मद साबिर गंगापुर सिटी, नईम हुसैन, अमित जैन, अजीत जैन आदि उपस्थित थे।