(बामनवास) ग्राम पंचायत पट्टी खुर्द वह खेड़ली ग्राम पंचायत के लोगों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन उप जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल को सौंपकर क्षेत्र में नरेगा कार्य यथावत सुचारू रखने की मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि नरेगा योजना के अंतर्गत यहां किसी भी तरीके का भ्रष्टाचार नहीं चल रहा है, कुछ लोग राजनीतिक करते हुए अपनी राजनीति को चमकाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं, जबकि नरेगा योजना ग्रामीण लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। नरेगा योजना के अंतर्गत गरीब मजदूर लोगों को सौ परसेंट रोजगार दिया जा रहा है। नरेगा योजना से प्रवासी वह अप्रवासी लोगों को शत प्रतिशत मजदूरी मिल रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बराबर कार्य हो रहा है। किसी भी कार्मिक के द्वारा किसी भी गरीब मजदूर का शोषण नहीं किया जा रहा है।
विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि किसी भी ग्राम पंचायत के अंदर कार्मिकों द्वारा कोई भी किसी भी तरीके का भ्रष्टाचार नहीं किया जा रहा है। मेरे द्वारा निरीक्षण कर प्रत्येक ग्राम पंचायत के नरेगा कार्यों को बारीकी से चेक भी किया जा रहा है।