शहर गीता भवन के पास स्थित शहीद रिपुदमन सिंह उच्च माध्यमिक बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में 10वीं बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तिलकार्चन, माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कनिका कुमावत 97.17 प्रतिशत, सृष्टि अग्रवाल 95.67 प्रतिशत, पीयू गोयल 95.17 प्रतिशत, गणेश गोयल 91.83प्रतिशत, प्राची जैन 91.67 प्रतिशत, ईशिका अग्रवाल 91.17 प्रतिशत, रूकाश 90.33 प्रतिशत का भारतीय शिक्षा समिति, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर के जिला व्यवस्थापक कानसिंह सोलंकी, जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन व जिला कार्यालय सचिव अवधेश शर्मा द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 31 सौ तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 सौ रूपये का चैक प्रदान कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के संरक्षक ओमप्रकाश चौपड़ा, सदस्य दामोदर सैनी, कल्पना माथुर, माया गौतम, राजेश श्रीवास्तव, पार्षद बीना गौतम, प्रधानाचार्या सुमन श्रीमाल, प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद शर्मा, आचार्या विमला राठौर, हरमीत कौर, विनोद जैन, ओमप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण काछी, विजय कासौटिया, राजकुंदन राणा, भरत माहेश्वरी, कपिल शर्मा, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद गुप्ता, रामसेवक गुप्ता, सुनील शर्मा, मोहनलाल सैन, गिरीश शर्मा, प्रकाश चन्द जैन, कपिल टिंकर आदि उपस्थित रहें। इस दौरान अभिभावक चन्द्रमोहन गौतम, विकारूद्दीन तथा उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किये।