कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आज सोमवार प्रातः जिला मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विशाल रैली का आयोजन हुआ। 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की शिक्षा देते पोस्टर, बैनर, सनबोर्ड हाथ में लिये प्रतिभागियों ने कोरोना से सावधान रहने, साथ ही इसका डर मन से निकालने का संदेश दिया।
सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा स्वयं भी इसमें शामिल हुये। रैली अम्बेडर सर्किल, रेलवे स्टेशन, पुरानी ट्रक युनियन होते हुये पुनः कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में पैदल, साईकिल सवार और बाइक सवार शामिल हुये। रैली में एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलटिंयर्स, स्कूली विद्यार्थी भी शामिल हुए। पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता ने रैली में शामिल प्रतिभागियों को जागरूकता अभियान का महत्व समझाया तथा रैली में शामिल हुए। नेहरू युवा केन्द्र के हर्षित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, खेल अधिकारी विनोद सिंह, शारीरिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी मोहनलाल शर्मा, कमलेश गुर्जर भी रैली में शामिल हुए। इसी प्रकार ब्लॉक एवं उपखंड मुख्यालयों पर भी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारियों के निर्देशन में रैली निकाली गयी। जिला कलेक्टर ने इन रैलियों में शामिल