राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर द्वारा कार्यक्रम मिशन लाइफ – लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के अंतर्गत जल बचाने का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चों की रैली का आयोजन किया। इसके साथ ही जल संरक्षण के प्राचीन तरीकों को समझाने के लिए बच्चों ने रामसिंहपुरा के समीप रणथंभौर मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक झूमर बावड़ी का भी भ्रमण किया। बच्चों ने जल संरक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं प्रश्न भी पूछे।
इस अवसर पर संग्रहालय के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा जल संरक्षण के विषय पर व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को जल बचाने की शपथ दिलाई। रैली में स्टूडेंट्स एकेडेमी, गणेश नगर बी एवं सैनी पब्लिक स्कूल, रामसिंहपुरा के 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संग्रहालय के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, सुस्मिता नामाता, प्रधानाचार्या अंचल शर्मा, शशि राजावत, सुरभि गोदुहान, मनराज, सत्यवीर, साकेत, विशेष कुमार एवं शंकरलाल सैनी ने सहयोग किया।