अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा
सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ नरेश पोसवाल ने की कार्रवाई, पुलिस ने महिला का अपह*रण कर सामूहिक दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी देव गुर्जर उर्फ रामकेश पुत्र प्रहलाद निवासी खेड़ियानपुर करौली, हेमराज गुर्जर पुत्र कमोदी निवासी रतीपुरा कुडगांव करौली और रामकेश पुत्र दुर्गा सिंह गुर्जर निवासी परमल्ला का पूरा नागल सुरोठ जिला करौली को किया गिर*फ्तार, घटना में प्रयुक्त की गई एक कार भी की जब्त, गत 16 मई 25 की है घटना, पुलिस जुटी आरोपियों से पूछताछ में।