मित्रपुरा थाना पुलिस ने दहेज मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं एएसपी गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द के सुपरविजन में तेजकुमार पाठक वृत्ताधिकारी वृत्त बामनवास द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 में आरोपी भानू कुमार लक्षकार पुत्र हरिशंकर लक्षकार निवासी बपुई थाना मित्रपुरा, महेशचंद लक्षकार पुत्र हरिशंकर लक्षकार निवासी बपुई थाना मित्रपुरा, हरिशंकर लक्षकार पुत्र गोकुल निवासी बपुई थाना मित्रपुरा, कमला पत्नि हरिशंकर लक्षकार निवासी बपुई थाना मित्रपुरा, ज्योति पुत्री हरिशंकर निवासी बपुई थाना मित्रपुरा, शानू पुत्री हरिशंकर निवासी बपुई थाना मित्रपुरा को ग्राम बपूई से गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय में पेश किया जावेगा।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में तेजकुमार पाठक वृत्ताधिकारी वृत्त बामनवास, श्रीकिशन थानाधिकारी, नन्दराम सहायक उपनिरीक्षक, पूरण सिंह कांस्टेबल एवं मुकेश चंद कांस्टेबल आदि शामिल रहे।