मित्रपुरा थाना पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करते लडडू गुर्जर पुत्र रणजीत गुर्जर, फूलचन्द पुत्र रामेश्वर एवं रामकिशन पुत्र गंगालाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम प्रजापत व वृत्ताधिकारी वतृ बौंली मीना मीणा के सुपरविजन में एंव मित्रपुरा थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में मित्रपुरा थाना पुलिस ने सीएचसी मित्रपुरा व राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मित्रपुरा के पास तेज आवाज मे डेक मशीन बजाने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने लडडू गुर्जर पुत्र रणजीत गुर्जर निवासी ऊंदगांद मित्रपुरा जिला सवाई माधोपुर, फूलचन्द पुत्र रामेश्वर निवासी महापुरा तुरकया दत्तवास जिला टोंक और रामकिशन पुत्र गंगालाल निवासी बोरखेडा मित्रपुरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने पर तीनों के खिलाफ आरएनसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मित्रपुरा थानाधिकारी बालकृष्ण, मदन लाल हेड कांस्टेबल, फकरूद्वीन हेड कांस्टेबल, राजेन्द्र कांस्टेबल एवं धारासिंह कांस्टेबल शामिल रहे।