मित्रपुरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर – ट्राॅली को जप्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अवैध बजरी खनन/परिवहन की रोकथाम हेतू जिले में अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द व पुलिस उपाधीक्षक वृत बौंली मीना मीणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी बौंली श्रीकिशन मय जाप्ता के आज बुधवार को गश्त के दौरान मित्रपुरा में एक ट्रैक्टर – ट्रॉली अवैध बनास बजरी से भरी को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा चालक व मालिक के विरूद्व एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस फरार चालक व मालिक की तलाश कर रही है।
अवैध बजरी परिवहन के विरूद्व सतत कार्यवाही जारी है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी श्रीकिशन, फकरूददीन हेड कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल, सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल एवं चेतनराम कांस्टेबल शामिल रहे।