आरोपी मनराज व रामकल्याण दत्तवास जिला टोंक के है हिस्ट्रीशीटर ब*दमाश
सवाई माधोपुर:- मित्रपुरा थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टों, 8 कार*तूस 315 बोर सहित तीन ब*दमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मनराज गुर्जर पुत्र भागुता निवासी रायदामोदरपुरा उर्फ थुणी दत्तवास जिला टोंक, रामकल्याण पुत्र मदनलाल निवासी सीपुरा पुलिस दत्तवास जिला टोंक और दिनेश पुत्र देवालाल निवासी रायदामोदर पुरा उर्फ थुणी दत्तवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।
मित्रपुरा थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में मित्रपुरा थाना पुलिस के नेतृत्व में ड*कैती की योजना व पुरानी रंजिश को लेकर जा*न से खत्म करने की नियत से आए ब्रेजा कार सवार पांच लोगों में से तीन व्यक्ति मनराज गुर्जर पुत्र भागुता निवासी रायदामोदरपुरा उर्फ थुणी पुलिस दत्तवास जिला टोंक, रामकल्याण पुत्र मदनलाल निवासी सीपुरा पुलिस दत्तवास जिला टोंक और दिनेश पुत्र देवालाल निवासी रायदामोदर पुरा उर्फ थुणी दत्तवास जिला टोंक को तीन अवैध ह*थियार देशी कट्टा 315 बोर मय 08 जिन्दा का*तूस 315 बोर और अवैध ह*थकड़ श*राब सहित गिरफ्तार किया गया। है।
उन्होंने बताया कि 9 जून 2024 को सहायक उप निरीक्षक मोतीसिंह मय जाप्ता को तलाशी के दौरान ब*दमाश व संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सूचना हुई कि दत्तवास की तरफ से एक ब्रेजा कार में पांच लोग ह*थियार सहित ड*केती की योजना बनाकर व पुरानी रंजिश को लेकर जा*न से मा*रने की फिराक में है। इस सूचना पर सहायल उप निरीक्षक मोतीसिंह मय जाप्ता के बोरदा से दत्तवास की तरफ नाकाबन्दी की गई।
नाकाबन्दी के दौरान दत्तवास की तरफ से ब्रेजा कार में आये पांच व्यक्ति जिनमें से दो व्यक्ति मुकेश व विष्णु गुर्जर मौके से फरार हो गये व तीन व्यक्ति मनराज, रामकल्याण व दिनेश गुर्जर को तीन अवैध ह*थियार देशी कट्टा 315 बोर मय 08 कार*तूस 315 बोर मय अवैध ह*थकड़ श*राब कुल 10 लीटर व 02 लोहे के पाइप सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मित्रपुरा थानाधिकारी यशपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक मोती सिंह, फकरुद्दीन कांस्टेबल, रामअवतार कांस्टेबल, सोनाराम कांस्टेबल, शीशराम कांस्टेबलऔर हुकमाराम कांस्टेबल शामिल रहे।