विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार उनके घर पहुंचे। अबरार ने दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।
इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को हर स्तर पर मदद करने का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार गत दिवस ट्रेक्टर ट्रोली की टक्कर से चौहानपुरा निवासी श्याम लाल गुर्जर पुत्र रामस्वरूप व मलारना स्टेशन रोड़ पर सैनीपुरा तिबारा बस्ती के पास जीप बाइक भिडंत में पीलवा नदी निवासी मौलवी हारून पुत्र तैयब व फारूख पुत्र समीर की मृत्यु हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक अबरार चौहानपुरा में मृतक श्याम लाल गुर्जर के घर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने दुर्घटना पर शोक जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद उन्होंने पीलवा में हारून व फारूख तथा सारसोप मोड पर बारातियों से भरे केंटर पलटने से हुई दुर्घटना में मृत भगवतगढ निवासी मुस्कान पुत्री पीरू खान, नजमा पुत्री बशीर खान व मुस्कान पुत्री इस्लाम के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।